दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा' फेम एक्टर जगदीश प्रताप बंडारी ने कबूला अपना गुनाह, पुलिस ने रिमांड पर भेजा - जगदीश प्रताप बंडारी रिमांड

युवती आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किए गए पुष्पा फेम जगदीश प्रताप बंडारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने कबूल किया कि उसने युवती को डराने के लिए उसकी तस्वीरें ली थीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 9:49 AM IST

हैदराबाद:पुष्पा फेम एक्टर जगदीश प्रताप बंडारी ने पुलिस जांच में खुलासा किया कि वह एक महिला जो अतीत में उसके करीब थी, उसे किसी दूसरे आदमी के करीब आते देखना बर्दाश्त नहीं कर सकता था, इसीलिए उसने उसे न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी. हाल ही में पंजागुट्टा पुलिस ने एक युवती की आत्महत्या का कारण बनने वाले जगदीश को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के लिए उन्हें दो दिनों के लिए हिरासत में लिया गया था.

पुलिस जानकारी के अनुसार, फिल्म के अवसर के लिए हैदराबाद शहर पहुंचे जगदीश प्रताप बंडारी की मुलाकात पांच साल पहले एक युवती से हुई. कुछ समय के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इस दौरान वे करीब भी आए. इसी बीच जगदीश पुष्पा में निभाए अपने किरदार की वजह से प्रसिद्ध हो गए. इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्म से ऑफर मिलने लगे. इसकी वजह से उनके व्यवहार में परिवर्तन आ गया. उनका परिवर्तन उस युवती को पसंद नहीं आया और उसने दूसरे युवक के साथ रिश्ते में आ गई.

यह जानकर, जगदीश उसे किसी भी तरह अपने पास वापस लाना चाहता था. पिछले महीने की 27 तारीख को वह पंजागुट्टा में एक युवती के घर गया था. उस समय, उसने उसे किसी दूसरे शख्स के साथ इंटिमेट होते देख लिया. उसने इस पल को अपने फोन में कैद कर लिया और उसे उसके पास भेजा और धमकी दी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा.

इसे अपना अपमान मानकर युवती ने पिछले महीने की 29 तारीख को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके पिता ने पंजागुट्टा पुलिस से शिकायत की. इसी महीने की 6 तारीख को पुलिस ने जगदीश को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया था. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. दो दिन की हिरासत के बाद उसे वापस रिमांड पर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details