हैदराबाद:पुष्पा फेम एक्टर जगदीश प्रताप बंडारी ने पुलिस जांच में खुलासा किया कि वह एक महिला जो अतीत में उसके करीब थी, उसे किसी दूसरे आदमी के करीब आते देखना बर्दाश्त नहीं कर सकता था, इसीलिए उसने उसे न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी. हाल ही में पंजागुट्टा पुलिस ने एक युवती की आत्महत्या का कारण बनने वाले जगदीश को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के लिए उन्हें दो दिनों के लिए हिरासत में लिया गया था.
पुलिस जानकारी के अनुसार, फिल्म के अवसर के लिए हैदराबाद शहर पहुंचे जगदीश प्रताप बंडारी की मुलाकात पांच साल पहले एक युवती से हुई. कुछ समय के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इस दौरान वे करीब भी आए. इसी बीच जगदीश पुष्पा में निभाए अपने किरदार की वजह से प्रसिद्ध हो गए. इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्म से ऑफर मिलने लगे. इसकी वजह से उनके व्यवहार में परिवर्तन आ गया. उनका परिवर्तन उस युवती को पसंद नहीं आया और उसने दूसरे युवक के साथ रिश्ते में आ गई.