दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'पुष्पा 2' नहीं हुई पोस्टपोन, स्वतंत्रता दिवस पर होगी अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से तगड़ी भिड़ंत - अल्लू अर्जुन और अजय देवगन

Pushpa 2 not postponed : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और पूर्व नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा- द रूल यानि पुष्पा 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन नहीं हुई है. अब बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा' और 'सिंघम' की भिड़ंत होकर ही रहेगी.

Pushpa 2 not postponed
'पुष्पा 2' नहीं हुई पोस्टपोन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 10:44 AM IST

मुंबई :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'पुष्पा' यानि अल्लू अर्जुन बीते साल 2023 एक भी फिल्म में नजर नहीं आए. अब साल 2024 उनके नाम होने वाला है. मौजूदा साल में अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा द रूल रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने अल्लू अर्जुन का फिल्म से फर्स्ट लुक जारी कर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया था. वहीं, बीते दिनों से खबरें है कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन हो चुकी है. अब ताजा जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशखबरी आई है. फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन नहीं हुई है. एक्टर के फैंस के लिए यह खुशखबरी ऐसे समय में आई है, जब आज 11 जनवरी को पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार का बर्थडे है.

पोस्टपोन नहीं हुई 'पुष्पा 2'

पॉपुलर फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और पुष्पा 2 के मेकर्स मैत्री मूवी मेकर्स के नए पोस्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि पुष्पा 2 की रिलीज डेट पोस्टपोन नहीं हुई है. दरअसल, पुष्पा 2 के मेकर्स ने फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार बी को बर्थडे विश किया है, जिसके कैप्शन में साफ-साफ लिखा है कि फिल्म मौजूदा साल के स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर ही रिलीज होगी.

'पुष्पा' से भिड़ेगा 'सिंघम'

बता दें, बॉलीवुड से 15 अगस्त को रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म सिंघम अगेन भी 15 अगस्त को रिलीज होगी. अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स से भरी फिल्म सिंघम अगेन अब पुष्पा 2 से बॉक्स ऑफिस पर भिड़कर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details