दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

गिप्पी ग्रेवाल के बाद गैंगस्टर अर्श डाला के निशाने पर थे पंजाबी सिंगर एली मंगत, ऐसे हुआ खुलासा - पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल अर्शदीप डाला

SINGER ELLI MANGAT TARGETED BY GANGSTER ARSH : पंजाबी सिंगर एली मंगत को लेकर नया खुलासा हुआ है, जिसके अनुसार पंजाबी सिंगर को अर्शदीप डाला के गैंगस्टर्स मारना चाहते थे और वह निशाने पर थे. यहां पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 11:02 PM IST

चंडीगढ़ :दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर अर्श डाला के दो शूटरों ने खुलासा किया है कि पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के बाद गायक एली मंगत उनके निशाने पर थे. इस खुलासे के बाद पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़े लोग खौफ और हैरत में पड़ गए हैं. मामले में शार्प शूटरों ने खुलासा किया है कि उन्हें एली मंगत की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बता दें कि पुलिस की शूटरों से मुठभेड़ हुई थी और दोनों शार्प शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने मयूर विहार के अक्षरधाम मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से थोड़ी दूरी पर पकड़ लिया.

बता दें कि दिल्ली पुलिस और शूटर्स के बीच चली मुठभेड़ के दौरान आरोपियों की ओर से पांच राउंड फायरिंग की गयी थी. जानकारी के अनुसार दोनों को एली मंगत को मारने का टारगेट दिया गया था. गैंगस्टर अर्शदीप डाला ने एली मंगत को मारने के लिए दो शूटर भेजे थे, लेकिन एली मंगत के घर पर नहीं होने के कारण शूटर वारदात को अंजाम नहीं दे सके. डाला का नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है.

मुठभेड़ के बाद शूटर गिरफ्तार: बता दें कि गैंगस्टर अर्श दल्ला के दो शार्प शूटर्स को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. दोनों शूटर्स की पहचान राजप्रीत सिंह उर्फ ​​राजा और वरिंदर सिंह उर्फ ​​विम्मी के रूप में हुई है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने शेयर की है. कमिश्नर के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में बठिंडा में गायक मंगत पर हमले की कोशिश की गई थी, लेकिन वह उस वक्त बच गए थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर, 6 कारतूस और एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है. इसके अलावा उनके पास से एक चोरी की मोटर साइकिल भी मिली है.

यह भी पढ़ें:'सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू...', पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details