मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति खरबंदा आज अपना खास दिन बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कृति को एक्टर पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश करते हुए खास कैप्शन दिया. कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर खूबसूरत तस्वीरों और पोस्ट के साथ एक-दूजे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. ऐसे में पुलकित 'प्यार' को खास अंदाज में बर्थडे विश करने से भला कैसे चुक जाते. वहीं, विश पोस्ट पर कृति खरबंदा ने भी प्यारा रिप्लाई दिया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृति खरबंदा के साथ दो प्यारी तस्वीरें शेयर कर पुलकित सम्राट ने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन की शुभकामनाएं माई लव'. शेयर्ड दो सेल्फी तस्वीरों में कृति के साथ पुलकित खूबसूरत टाइम स्पेंड करते और एक साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. पुलकित ने सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट शेयर किया तो फैंस के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने दनादन बधाईयों का तांता लगा दिया. लवली पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए कृति खरबंदा ने लिखा 'माई सनशाइन'.