दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Fukrey-3 BTS Video : पुलकित सम्राट ने शेयर किया 'फुकरे-3' का BTS, मस्ती में डूबे नजर आए स्टार्स - मनजोत सिंह

फुकरे 3 स्टार पुलकित सम्राट ने वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, मनजोत सिंह, ऋचा चड्ढा के साथ फिल्म का बीटीएस वीडियो शेयर किया है, वीडियो में स्टारकास्ट जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 3:44 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'फुकरे' की फ्रेंचाइज 'फुकरे-3' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की तीसरी किस्त 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसा रही है. पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म का बिहाइंड द सीन एक्टर पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर्स जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर फुकरे-3 का बीटीएस वीडियो शेयर कर पुलकित सम्राट ने मजेदार कैप्शन भी दिया है, उन्होंने लिखा 'पर्दे के पीछे बहुत कुछ चलता है'. 'मेहनत तो है ही.. मजा भी बहुत है जब आपके पास काम करने के लिए ये सपने की टीम वाले शानदार लोग हों. पुलकित ने सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो शेयर किया तो फैंस ने पोस्ट पर झमाझम मजेदार कमेंट्स के साथ हार्ट के साथ कमेंट सेक्शन को भर दिया.

28 सितंबर को सिनेमाघरों में नाना पाटेकर स्टारर 'द वैक्सीन वॉर' और कंगना रनौत-राघव लॉरेंस स्टारर 'चंद्रमुखी 2' के साथ रिलीज हुई 'फुकरे-3' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कराने वाली 'फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में ही 27.91 करोड़ की कमाई कर ली है. मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. फिल्म में शानदार और वर्सेटाइल एक्टर्स की मिक्सअप ने 'फुकरे 3' में जान डाल दी है. फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और मनजोत सिंह के साथ एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में हैं. इसके साथ ही फिल्म के पहले दो भागों में नजर आए एक्टर अली फजल गस्ट रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:WATCH: 'भोली पंजाबन' ने हसबैंड अली फजल के साथ 'फुकरे रिटर्न' से शेयर किया स्पेशल BTS विडियो, पुलकित, वरुण ने किए फनी कमेंट्स
Last Updated : Oct 1, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details