Proud Parent Moment: जूही, रवीना और संजय कपूर के बाद माधुरी दीक्षित के बेटे का पूरा हुआ ग्रेजुएशन, 'धक-धक गर्ल' ने शेयर की Pics - माधुरी दीक्षित के बेटे
बी-टाउन में इन दिनों प्राउड मोमेंट चल रहा है. हाल ही में माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, जूही चावला और संजय कपूर के बच्चों ने ग्रेजुएशन पूरा किया है, जिसकी तस्वीरें सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है.
Etv Bharat
By
Published : May 29, 2023, 6:02 PM IST
मुंबई: बी-टाउन कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर प्राउड प्रोमेंट शेयर किया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, जूही चावला और संजय कपूर का नाम शामिल है. इन सितारों ने अपने बच्चों के ग्रेजुएशन पूरा होने का जश्न मनाते हुए तस्वीरें साझा की है.
बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने के दो बेटें आरिन (20) और रेयान नेने (18) हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर अपने पति और बच्चों के साथ अपने लाइफ से जुड़े खास पलों को अपने फैंस संग साझा करती रहती हैं. हाल ही में माधुरी के छोटे बेटे रेयान ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. माधुरी दीक्षित और उनके पति ने अपने बेटे के स्कूल (अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे) में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत की. अपने बेटे के ग्रेजुएशन का जश्न मनाते हुए वे बहुत खुश हुए.
माधुरी ने इस स्पेशल मोमेंट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने लाल दिल वाले इमोजी संग कैप्शन में लिखा है, 'प्राउड पेरेंट मोमेंट. मेरे ब्रिलियंट स्टार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए बधाई.' एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में स्कूल के दीक्षांत समारोह की एक छोटी वीडियो क्लिप भी साझा की है. पोस्ट पर एक्ट्रेस के दोस्त और फैंस ने उनके बेटे को बधाइयां दी हैं.
एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने हाल ही में न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही जाह्नवी के ग्रेजुएशन समारोह से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थी. जूही ने अपने कैप्शन में लिखा, 'प्राउड एंड हैप्पी.' जूही की पोस्ट पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उनकी बेटी को बधाइयां दी. इससे पहले रवीना टंडन और एक्टर संजय कपूर ने अपने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों के ग्रेजुएशन पूरे होने की तस्वीरें साझा की थी.