मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर कर रही है. यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन वाली फिल्म 'पठान' ने मात्र चार दिनों में ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. हालांकि फिल्म का विरोध अभी भी जारी है. रिलीज से लेकर अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों से फिल्म के विरोध की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. बीते रविवार (29 जनवरी) को ही मुंबई में एक थिएटर के बाहर कुछ उपद्रवियों ने फिल्म का विरोध किया है और थिएटर के बाहर लगे 'पठान' के पोस्टरों को तोड़ दिया है. इस दौरान भगवा झंडे लेकर थिएटर पहुंचे उपद्रवियों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाएं.
एएनआई के मुताबिक, रविवार को मुंबई के मीरा रोड पर एक थिएटर के बाहर उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि सुरक्षा के कारण उपद्रवी सिनेमा हॉल के पहुंचने में नाकाम रहे. वहीं थिएटर के बाहर उपद्रवी भगवा झंडे लिए कथित तौर पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए. बता दें कि फिल्म के बढ़ते क्रेज और हंगामे के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 'पठान' को सिनेमाघरों में आए 5 दिन हो गए हैं और अब तक फिल्म ने लगभग 429 करोड़ रुपये (दुनिया भर में) कमाई कर ली हैं.