हैदराबाद: टॉलीवुड फिल्म प्रोजेक्ट-के फिर से सुर्खियों में आ गई है. मेकर्स ने फिल्म से लीड एक्टर प्रभास का फर्स्ट लुक जारी किया है. कुछ दिन पहले ही फिल्म मेकर्स ने दीपिका पादुकोण का फर्सट लुक जारी किया था. फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे बड़े अभिनेता भी हैं. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसकी पहली किस्त 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी.
19 जुलाई को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म से प्रभास का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया. उन्होंने लिखा, 'द हीरो राइज. अब से, गेम बदलेगा. ये हैं प्रोजेक्ट-के के रिबेल स्टार प्रभास. 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) को पहली झलक.' फर्स्ट लुक प्रभास को एक दमदार अवतार में दिखाया गया है. प्रभास को एक सुपरहीरो के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी मुट्ठी बांधे जमीन को छूते हुए पोज दिया है. फर्स्ट लुक पोस्टर में वह लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.