दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Project-K Prabhas: 'प्रोजेक्ट-के' से प्रभास का फर्स्ट लुक Out, लंबे बाल और दाढ़ी में दमदार दिखा Rebel Star

दीपिका पादुकोण के बाद प्रोजेक्ट-के के मेकर्स ने फिल्म से लीड एक्टर प्रभास का फर्स्ट लुक जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 19, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 4:33 PM IST

हैदराबाद: टॉलीवुड फिल्म प्रोजेक्ट-के फिर से सुर्खियों में आ गई है. मेकर्स ने फिल्म से लीड एक्टर प्रभास का फर्स्ट लुक जारी किया है. कुछ दिन पहले ही फिल्म मेकर्स ने दीपिका पादुकोण का फर्सट लुक जारी किया था. फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे बड़े अभिनेता भी हैं. यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी, जिसकी पहली किस्त 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी.

19 जुलाई को फिल्म के प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म से प्रभास का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया. उन्होंने लिखा, 'द हीरो राइज. अब से, गेम बदलेगा. ये हैं प्रोजेक्ट-के के रिबेल स्टार प्रभास. 20 जुलाई (अमेरिका) और 21 जुलाई (भारत) को पहली झलक.' फर्स्ट लुक प्रभास को एक दमदार अवतार में दिखाया गया है. प्रभास को एक सुपरहीरो के रूप में देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी मुट्ठी बांधे जमीन को छूते हुए पोज दिया है. फर्स्ट लुक पोस्टर में वह लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.

सैन डिएगो पहुंचते ही प्रभास और राणा दग्गुबाती 'प्रोजेक्ट के' स्वेटशर्ट में नजर आए. इसी तरह कमल हासन भी 18 जुलाई को अमेरिका पहुंचे. दीपिका पादुकोण पहले सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में हिस्सा लेने का प्लान कर रही थी. चूंकि वह SAG-AFTRA की सदस्य हैं, इसलिए वह 21 जुलाई को प्रमोशनल इवेंट में शामिल नहीं होंगी. यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है, जो इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनाती है. 'प्रोजेक्ट के' 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 19, 2023, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details