हैदराबाद : बॉलीवुड की परम सुंदरी कृति सेनन 5 जुलाई को खासा चर्चा में हैं. कृति अब एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी बन गई है. एक्ट्रेस ने अपना फिल्म प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया है. एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ब्लू बटरफ्लाई रखा है. कृति को लेकर पूर बी-टाउन में शोर है. वहीं, कई सेलेब्स और फैंस ने कृति को उनकी नई और बड़ी शुरुआत के लिए खूब बधाईयां दी हैं. अब कृति सेनन अपने इस एलान के बाद पहली बार स्पॉट हुई हैं. कृति को जुहू स्थित जिम के बाहर देखा गया है. यहां, कृति को उनके फैंस ने घेर लिया और उनके साथ सेल्फी लेने लगे. वहीं, कृति ने भी फैंस को नाराज नहीं किया और उनके साथ जमकर अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कृति सेनन का नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कृति फैंस से घिरी हुई नजर आ रही हैं. वह फैंस ने उनके साथ जमकर सेल्फी ली. वहीं जिम से बाहर आकर कृति ने पैपराजी के लिए भी पोज दिए. इस दौरान उन्होंने बधाई देने वालों को धन्यवाद कहा. वीडियो में कृति ब्लैक एंड ग्रे जिम ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने सिर पर व्हाइट कलर का कैप भी कैरी कर रखा हैं.