दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra: अपने पिता की पुण्यतिथि पर प्रियंका ने रखी स्पेशल पूजा, बेटी संग सामने आई क्यूट तस्वीरें

हाल ही में ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता डॉ. अशोक चोपड़ा की पूण्यतिथी पर अपने लॉस एंजिलेस स्थित घर में पूजा आयोजित की. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.

priyanka held a pooja on her father death anniversary
अपने पिता की पुण्यतिथि पर प्रियंका ने रखी स्पेशल पूजा

By

Published : Jun 12, 2023, 4:02 PM IST

मुंबई:प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पिता की पूण्यतिथी पर बेटी मालती के साथ पूजा की. सिटाडेल फेम एक्ट्रेस नेअपने इंस्टाग्राम पेज पर पूजा की तस्वीरें शेयर कीं. उनके पिता डॉ.अशोक चोपड़ा का 2013 में कैंसर से पीड़ित होने की वजह से निधन हो गया था.

प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में विशेष पूजा का आयोजन किया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका ने अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं जिनमें उनकी बेटी मालती भी पूजा में शामिल थी. प्रियंका ने बताया कि यह पूजा उनके लिए स्पेशल थी क्योंकि यह उनके पिता डॉ. अशोक चोपड़ा की याद में आयोजित की गई थी. यह पूजा उन्होंने 10 जून को अपने लॉस एंजिलेस वाले घर में रखी थी.

प्रियंका द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनकी बेटी मालती मैरी पूजा राजपाल जग्गी का पिंक लहंगा पहने नजर आईं. जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थी. इसके साथ ही लहंगा पहनी हुई मालती को एक्ट्रेस को पूजा के दौरान खूब चिढ़ाया. उन्होंने कहा,'किसी को अपने लहंगे से ज्यादा अपनी बेली प्यारी लग रही है'. इसके बाद उन्होंने पूजा की एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें मालती को फर्श से फूल उठाते हुए देखा जा सकता है. प्रियंका ने मालती की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पूजा का समय, मिस यू नाना'.

यह भी पढ़ें: Man vs Wild में दिखेंगे प्रियंका चोपड़ा-विराट कोहली, एडवेंचर मैन बेयर ग्रिल्स संग करते दिखेंगे खतरनाक एडवेंचर्स

यह भी पढ़ें: Jr NTR-Priyanka Chopra: RRR स्टार जूनियर एनटीआर संग बनेगी प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी, KGF फेम डायरेक्टर बनाएंगे फिल्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details