मुंबई:प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पिता की पूण्यतिथी पर बेटी मालती के साथ पूजा की. सिटाडेल फेम एक्ट्रेस नेअपने इंस्टाग्राम पेज पर पूजा की तस्वीरें शेयर कीं. उनके पिता डॉ.अशोक चोपड़ा का 2013 में कैंसर से पीड़ित होने की वजह से निधन हो गया था.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर लॉस एंजेलिस स्थित अपने घर में विशेष पूजा का आयोजन किया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका ने अपने परिवार के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं जिनमें उनकी बेटी मालती भी पूजा में शामिल थी. प्रियंका ने बताया कि यह पूजा उनके लिए स्पेशल थी क्योंकि यह उनके पिता डॉ. अशोक चोपड़ा की याद में आयोजित की गई थी. यह पूजा उन्होंने 10 जून को अपने लॉस एंजिलेस वाले घर में रखी थी.