दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Jee Le Zara: प्रियंका चोपड़ा को पसंद नहीं आई फरहान की फिल्म 'जी ले जरा' की स्क्रिप्ट! जानिए क्या है सच - फरहान अख्तर फिल्म जी ले जरा अपडेट

Jee le Zara shelved: एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जी ले जरा' कई कारणों की वजह से कई बार बीच में ही अटकी हुई है. अब खबर आ रही है कि फरहान की इस फिल्म की स्क्रिप्ट प्रियंका चोपड़ा को पसंद नहीं आ रही है.

Jee Le Zara
जी ले जरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 12:46 PM IST

मुंबई: फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'जी ले जरा' किसी समस्या के कारण बंद हो गया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आ रही है. इंडस्ट्री के सूत्रों का कहना है कि प्रियंका पहले अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी में इंडिया आने वाली थी, और उसी समय वह फिल्म को साइन करने वाली थी. लेकिन वह परिणीति की शादी में नहीं आई.

प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ अभिनीत फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी और यह जल्द ही सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई. हालांकि उसके बाद से कोई बड़ा अपडेट नहीं हुआ है, और कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आई. जिनमें फिल्म के फ्लोर पर ना आने के कई कारण दिए गए.

फिल्म से जुड़ी अटकलों पर अख्तर ने चुप्पी तोड़ी है उन्होंने इस बारे में खुलकर बात करते हुए बोला कि तारीखों को लेकर कुछ मुद्दे रहे हैं. हमारे पास बस तारीखों को लेकर समस्या है, अमेरिका में चल रही राइटर की हड़ताल के चलते प्रियंका की डेट्स काफी इफेक्ट डाल रही है. इसीलिए मैंने उसके बारे में ज्यादा सोचना छोड़ दिया है. अब जब वह शुरू होनी होगी तभी होगी.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई, और उन्होंने इसे करने से मना कर दिया है. उन्हें बहन परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए भारत आना था और साथ ही फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करना था. लेकिन चीजें आगे नहीं बढ़ सकीं क्योंकि कुछ चीजें उन्हें पसंद नहीं आ रही थी. हालांकि इस पर मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details