मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपाड़ा बीते कुछ समय से खूब चर्चा में हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की हालिया रिलीज हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म 'लव अगेन' में वो नजर आ रही हैं. इससे पहले प्रियंका का एक और विदेशी प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' (थ्रिलर सीरीज) रिलीज हुआ था. प्रियंका को इस सीरिज में खूब एक्शन-स्टंट करते देखा गया था. यह सीरीज बीती 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी और अब यह सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी जा रही है. इस सीरीज में प्रियंका हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन संग लीड रोल में दिखी थी.
इस बीच अब इस सीरीज से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा की बॉडी डबल को देखा जा रहा है. इन तस्वीरों में प्रियंका अपनी बॉडी डबल संग रेड पैंट-सूट में खूब से लबरेज दिख रही हैं.
जी हां, सिटाडेल एक एक्शन-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा को खूब एक्शन और स्टंट करते देखा जा रहा है, लेकिन सामने आईं तस्वीरों से साफ हो गया है कि एक्ट्रेस ने सीरीज में एक्शन और स्टंट के लिए अनीशा नाम की स्टंटवुमेन का सहारा लिया, जिसके साथ प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा के कुछ सीन की तस्वीरें हैं, जिन्हें अनीशा ने किये हैं.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने काम से मशहूर हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने भी एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल का सहारा लेकर कहीं ना कहीं अपने देसी फैन को धोखा दिया है, क्योंकि सिटाडेल की शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा सेट से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती थीं, जिसमें वह जख्मी देखी जाती थीं.
ये भी पढ़ें : Priyanka Chopra : 'मुझे अंडरवियर में देखना चाहता था डायरेक्टर', 'देसी गर्ल' का 20 साल बाद चौंकाने वाला खुलासा