मुंबई :परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी में दुल्हन की बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्चा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई हस्तियां और राजनेता शामिल हुए. शादी के लगभग एक हफ्ते के बाद, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने परिणीति की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीर साझा की है, जिसे देख फैंस खुश हो गए हैं.
मधु चोपड़ा ने आज, 1 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीर की और कैप्शन में लिखा है, 'दुल्हन को उसके चूड़ा समारोह की शुभकामनाएं.' एक्ट्रेस की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं, कुछ समय के बाद मधु चोपड़ा ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया.