मुंबई:डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर लेवल एक ऐसी लाइफस्टाइल बीमारी है, जिसका कोई इलाज तो नहीं होता मगर इस पर कंट्रोल संभव है. इंटरनेशनल सिंगर-एक्टर और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भी शुगर से लड़ रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने शुगर की लक्षण को एक वीडियो शेयर किया है, जो कि बड़े काम है.
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने बताए डायबिटीज के 4 लक्षण, यहां देखिए वीडियो
इंटरनेशनल सिंगर-एक्टर और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए डायबिटीज के चार लक्षणों के विषय में बताया है. इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.
निक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मेरे पास 4 संकेत थे कि मैं टाइप 1 मधुमेह के साथ जी रहा था अत्यधिक प्यास, वजन कम होना, बार-बार पेशाब आना और चिड़चिड़ापन. इन्हें टाइप 1 मधुमेह के सामान्य लक्षणों के रूप में पहचाना जा सकता है. मैं अपने संकेत साझा कर रहा हूं ताकि अन्य लोग SeeTheSigns देख सकें. मेरे साथ जुड़ें और अपना SeeTheSigns, T1D, WorldDiabetesDay साझा करें.
बता दें कि निक जोनस लम्बे समय से टाइप 1 डायबिटीज की समस्या से पीड़ित हैं. एक बार निक जोनस ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें 13 साल की उम्र में पता चला कि उन्हें डायबिटीज है. ऐसे में पिछले 17 वर्षों से निक डायबिटीज से लड़ रहे हैं. हालांकि एक्टर अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखते हैं और वह फिजिकली एक्टिव हैं.