Priyanka Chopra: शादी से एक दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने छोटी बहन परिणीति को भेजी बधाई, बोलीं-आई ऑलवेज लव यू - प्रियंका चोपड़ा इन परी राघव वेडिंग
Priyanka Chopra in Ragneeti Wedding: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी फिलहाल देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. और हो भी क्यो ना उदयपुर में परि-राघव की ग्रैंड शादी ऑर्गेनाइज की जा रही है. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने भी परि की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए वार्म नोट लिखा है.
मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को अब बस एक दिन ही बाकी है. दोनों 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे. इसी बीच दोनों अपने इस स्पेशल दिन के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं, और वहां से पल-पल पर कोई न कोई अपडेट आ रही है. अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने परिणीति की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आई होप कि अपने इस स्पेशल दिन पर तुम हमेशा की तरह खश हो. मैं तुम्हें हमेशा ढेर सारा प्यार करती रहुंगी'.
प्रियंका के शादी में ना आने की लगाई जा रही अटकलें
परिणीति और राघव की शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन उदयपुर में होगा. जिसमें फैमिली के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्रिटीज और राजनेता शामिल होंगे. इसी बीच अटकलें लगाई जा रही थी कि परि की चचेरी बहन प्रियंका शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी. लेकिन हाल ही में प्रियंका ने परिणीति की शादी से एक दिन पहले परिणीति की फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है. लेकिन अभी भी कंफर्म नहीं कहा जा सकता कि प्रियंका परिणीति की शादी में आएंगी या नहीं.
Priyanka-Parineeti
परिणीति और राघव की शादी को अब बस एक ही दिन बाकी है. दोनों 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में विवाह बंधन में बंधेंगे. कपल की शादी एकदम रॉयल ठाटबाट के साथ की जा रही है. शादी लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं. और ऑलमोस्ट सारे गेस्ट उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी हाई सिक्योरिटी के बीच होगी.