मुंबई :फेमस डायरेक्टर की जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो की अभिनीत बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक अपनी ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है. ओटीटी रिलीज से पहले 'सिटाडेल' के मेकर्स ने बीते मंगलवार (18 अप्रैल) को सीरीज के लिए एक ग्रैंड ग्लोबल प्रीमियर प्रोग्राम रखा, जिसमें सिटाडेल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन अपने टीम के साथ नजर आए.
सिटाडेल की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लंदन में आयोजित ग्रैंड ग्लोबल प्रीमियर में ग्लैमर का तड़का लगाया. इस खास पल के लिए उन्होंने क्लासिक रेड ऑफ-शोल्ड गाउन चुना, जिसे उन्होंने क्लासिक रेड लिप मेकअप लुक, मिनिमल एक्सेसरीज और सॉफ्ट-वेव्ड हेयरडू के साथ पेयर किया. दूसरी ओर, रिचर्ड मैडॉन एक ब्लैक वेलवेट ब्लेजर में डैपर दिखे, जिसे उन्होंने एक डार्क ग्रे कलर के फॉर्मेल शर्ट और मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया है.
सीरीज के प्रीमियर इवेंट में प्रियंका के पति और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस भी शामिल हुए. निक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भी अपनी पत्नी प्रियंका का एक प्यारा सा वीडियो साझा किया, जो प्रीमियर इवेंट में अपनी रेड ऑउटफिट में हॉल लग रही थी.