दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पिता की बरसी पर भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, तस्वीर शेयर कर लिखा हम आपको हर दिन मिस करते हैं - प्रियंका चोपड़ा पिता जन्मदिन न्यूज़

प्रियंका चोपड़ा ने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा को यादकर उनके बर्थडे पर विश किया है और बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.

Etv Bharatप्रियंका चोपड़ा
Etv Bharatप्रियंका चोपड़ा

By

Published : Aug 24, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Aug 24, 2022, 3:05 PM IST

हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा शादी कर अपना घर बसा चुकी हैं और अब एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं. प्रियंका अपनी विदेशी ससुराल में बहुत खुश हैं और पति निक जोनस संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के सबूत तस्वीरों के जरिए भेजती रहती हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा को उनके बर्थडे पर विश किया है और बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.

प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीर साझा की है, वो एक्ट्रेस के बचपन की है. यह तस्वीर कश्मीर की है, प्रियंका ने कैप्शन में खुद बताया है. इस तस्वीर में प्रियंका बेहद छोटी हैं और कश्मीर की ठंडी वादियों में पिता संग बैठी हुई हैं. इस तस्वीर में प्रियंका का क्यूट अंदाज देखने को मिल रहा है.

इस तस्वीर को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक पापा, हर दिन आपको मिस करते हैं'. इस तस्वीर पर प्रियंका के पति निक जोनस ने एक हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं, कई सेलेब्स और फैंस ने भी तस्वीर को लाइक किया है.

बता दें, साल 2013 में प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा का निधन होने के बाद उनकी मां मधु चोपड़ा ने एक्ट्रेस की देखभाल कर उनकी साल 2018 में शाही शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं.

बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट संग फिल्म 'जी ले जरा' में वह नजर आएंगी, जिसे फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं, यह फिल्म फरहान की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का फीमेल वर्जन है.

ये भी पढ़ें :KK Birth Anniversary, पिता की याद में सिंगर की बेटी का भावुक पोस्ट, लिखा मां को उदास नहीं होने दूंगी पापा

Last Updated : Aug 24, 2022, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details