हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा शादी कर अपना घर बसा चुकी हैं और अब एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं. प्रियंका अपनी विदेशी ससुराल में बहुत खुश हैं और पति निक जोनस संग अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के सबूत तस्वीरों के जरिए भेजती रहती हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा को उनके बर्थडे पर विश किया है और बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीर साझा की है, वो एक्ट्रेस के बचपन की है. यह तस्वीर कश्मीर की है, प्रियंका ने कैप्शन में खुद बताया है. इस तस्वीर में प्रियंका बेहद छोटी हैं और कश्मीर की ठंडी वादियों में पिता संग बैठी हुई हैं. इस तस्वीर में प्रियंका का क्यूट अंदाज देखने को मिल रहा है.
इस तस्वीर को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक पापा, हर दिन आपको मिस करते हैं'. इस तस्वीर पर प्रियंका के पति निक जोनस ने एक हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं, कई सेलेब्स और फैंस ने भी तस्वीर को लाइक किया है.