मुंबई :जब रेड कार्पेट पर राज करने की बात आती है तो ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. मुंबई में अपनी इंटरनेशनल वेब सीरीज 'सिटाडेल' के एशिया पैसिफिक प्रीमियर में देसी गर्ल फिरोजा नीले रंग के हाई-स्लिट गाउन में रेड कार्पेट में नजर आईं. उन्होंने अपने शानदार पहनावे को ब्लैक हील्स के साथ पेयर किया. ग्लैम के लिए उन्होंने अपना मेकअप मिनिमल रखा था. कार्पेट पर फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सितारों ने ध्यान खींचा.
प्रीमियर नाइट में प्रियंका ने अपने 'सिटाडेल' के को-स्टार रिचर्ड मैडेन के साथ स्टाइलिश एंट्री की. रिचर्ड चारकोल ग्रे सूट में डैपर लग रहे थे. मंगलवार की रात पैप के लिए पोज देते हुए दोनों मुस्कुरा रहे थे. स्क्रीनिंग पर प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आईं. वह अपनी बेटी के साथ नीले रंग में ट्विन करती नजर आईं.सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने भी 'सिटाडेल' की विशेष स्क्रीनिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. हमेशा की तरह उन्होंने साड़ी को ग्रेस और अपनी खूबसूरत अदा के साथ पेयर किया.