हैदराबाद :खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा अगले दो दिनों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कपल शादी के लिए उदयपुर रवाना हो गए हैं. कपल को आज 22 सितंबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है. कपल शादी करने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर के लिए रवाना हो चुका है. कपल की शादी के लिए सारे मेहमान उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. परिणीतिृराघव की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में होने जा रही है. वहीं, परिणीति चोपड़ा की बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा भी बहन की शादी में आने की तैयारी कर रही हैं. प्रियंका ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बालों को ट्रीटमेंट दे रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने जो तस्वीर शेयर की है, वो तीन घंटे पहले की है. इसका मतलब है कि प्रियंका चोपड़ा कजिन परिणीति चोपड़ा की शादी में आने की तैयारी कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा को तस्वीर में एक पार्लर में बैठे देखे जा रहा है और स्पेशल हेयर स्टाइलिस्ट उनके बालों को अलग लेवल का ट्रीटमेंट दे रहे हैं.