दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: MAMI 2023 के ओपनिंग नाइट पर 'देसी गर्ल' ने व्हाइट तो सोनम ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा, इन Celebs का भी दिखा ग्लैमरस अवतार - प्रियंका चोपड़ा मामी फिल्म फेस्टिवल

Jio MAMI Mumbai Film Festival 2023: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार को मुंबई में जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 की ओपनिंग नाइट में अपने शानदार लुक से ग्लैमर का लेवल हाई कर दिया है. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारे पहुंचे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 10:51 PM IST

मुंबई:जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज, 27 अक्टूबर को हो गया है. इसमें 1970 के दशक के केरल में न्यू वेव सिनेमा आंदोलन के क्लासिक टाइटल्स, इंटरनेशनल फिल्में, वर्ल्ड प्रीमियर और बहुत कुछ शामिल हैं. यह फेस्टिवल 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा. इसकी मेजबानी बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और ईशा अंबानी करेंगी. देसी गर्ल मुंबई में आयोजित इस साल के MAMI फिल्म फेस्टिवल में स्टाइल में पहुंची. वहीं, सोनम कपूर, सनी लियोन, तारा सुतारिया, टॉलीवुड एक्ट्रेस राशि खन्ना समेत कई सितारे इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं.

MAMI के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए प्रियंका चोपड़ा आज, 27 अक्टूबर को भारत पहुंचीं. वह मुंबई फिल्म महोत्सव की चेयरमैन के रूप में कार्य करती हैं. ओपनिंग डे पर उन्होंने व्हाइट कलर का गाउन पहना. उन्होंने अपने खूबसूरत ड्रेस को मैचिंग श्रग के साथ पेयर किया. उन्होंने न्यूड लिप कलर और ग्लोइंग मेकअप कर रखा था. अपने बालों को पीछे की ओर लेते हुए बन में बांध रखा था.


वहीं, सोनम कपूर ने मोतियों के हार के साथ खूबसूरत ब्लैक कलर का बॉडीकॉन पहना था. सोनम ने भी अपने बालों को बन में बांधा था. रेड कलर के लिप कलर से उन्होंने लुक को हाइलाइट किया था.


MAMI फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर के अलावा सनी लियोन, सैफ अली खान के साथ करिश्मा कपूर, करीना कपूर, एकता कपूर, भूमि पेडनेकर, जिया शंकर, निक्की तंबोली, तारा सुतारिया, तेजस्वी प्रकाश, अवनीत कौर, राशि खन्ना, सौंदर्या शर्मा, नेहा भसीन के साथ रश्मि देसाई और पलक तिवारी अपने ग्लैमरस का जलवा बिखेरा. वहीं, ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे फिल्म मेकर करण जौहर और गदर-2 स्टार उत्कर्ष शर्मा हैंडसम लग रहे थें.

यह भी पढ़ें:

Priyanka Chopra: MAMI फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए मुंबई पहुंची 'देसी गर्ल', खास नेकपीस पर टिकी सबकी नजर

Last Updated : Oct 27, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details