मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. प्रियंका ने इस सीरीज में अपनी जान फूंक दी है और सेट पर कई बार घायल भी हुई है. प्रियंका की यह सीरीज आगामी 28 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा अपनी सीरीज के प्रमोशन में खूब बिजी हैं. प्रियंका चोपड़ा अबतक भारत के साथ-साथ कई देशों में फिल्म का प्रमोशन कर चुकी हैं. अब सीरीज का प्रीमियर लॉस एंजिलेस (अमेरिका) में हुआ.
प्रियंका चोपड़ा को यहां सीरीज की पूरी टीम के साथ ग्लैमरस अंदाज में देखा गया. प्रियंका चोपड़ा फिल्म के प्रीमियर पर पिंक रंग का साटिन गाउन पहनकर पहुंची थी. इस खूबसूरत गाउन में 'देसी गर्ल' की ब्यूटी रह-रहकर बोल रही थी. अब प्रीमियर से वायरल हो रहीं तस्वीरों पर प्रियंका चोपड़ा के फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
देसी गर्ल के एक फैन ने लिखा है, वाउ..आप कितनी स्टनिंग और ब्यूटीफुल दिख रही हैं'. एक दूसरे फैन ने लिखा है, यह तो वाकई में बहुत स्टनिंग हैं'. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने सीरीज के लीड एक्टर रिचर्ड मैडेन संग जमकर पोज भी दिए. बता दें, प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों से अपनी इस विदेशी सीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन में बिजी हैं.