दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

GOOD NEWS: एक बार फिर चाची बनीं प्रियंका चोपड़ा, जेठानी सोफी टर्नर ने दिया बेटी को जन्म - sophie turner delivery

प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर चाची बनी हैं. एक्ट्रेस की जेठानी और हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने एक बार फिर बेटी को जन्म दिया है.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

By

Published : Jul 15, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 11:53 AM IST

हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा की विदेशी ससुराल में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. प्रियंका की जेठानी और हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने गुरुवार (14 जुलाई) को एक बेटी को जन्म दिया. निक जोनास के बड़े भाई जो जोनस की पत्नी सोफी ने अपनी दूसरी संतान को जन्म दिया है. कपल की 2 साल की बेटी विला है. बता दें, जो और सोफी ने साल 2019 में गुपचुप शादी रचाई थी.

बता दें, सोफी हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्हें खासतौर पर टीवी शो 'द गेम ऑफ थ्रोन्स' के लिए जाना जाता है. 59 एपिसोड वाले इस शो में उन्होंने लीड किरदार किया था.

बता दें, जो जोनस एक अमेरिकी एक्टर हैं और सोफी को तीन साल तक डेट करने के बाद शादी रचाई थी. पहले कपल ने गुपचुप शादी की थी और फिर फ्रांस में पूरे रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी.

कपल ने साल 2016 में एक-दूजे को डेट करना शुरू किया था और फिर साल 2019 में शादी कर ली. बता दें, निक और प्रियंका ने साल 2018 में शादी रचाई थी और इसके बाद जो और सोफी ने शादी की थी.

इस शादी से उन्हें दो साल की बेटी विला है और अब एक और बेटी को सोफी ने जन्म दिया है. जो और सोफी भारत में प्रियंका की शादी में भी शामिल हुए थे और सोफी ने एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा की मेहमान नवाजी की खूब तारीफ की थी. प्रियंका चोपड़ा रिश्ते में सोफी की देवरानी हैं और उन्होंने कहा था कि उनका स्वागत शाही तरीके से हुआ था.

बता दें, इस साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने पहली संतान के पेरेंट्स बने थे. प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी के जरिए मां बनई थी और उनके घर एक बेटी (माल्ती चोपड़ा जोनस) ने जन्म लिया. साल 2022 में यह दूसरी बार है, जब प्रियंका चोपड़ा की ससुराल में किलकारी गूंजी है.

ये भी पढे़ं : दिवंगत सिंगर केके की याद में मायूस हुईं पत्नी, भावुक होते हुए लिखा, मिस यू स्वीटहार्ट

Last Updated : Jul 15, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details