मुंबई:प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस में अच्छी तरह सेटल हो चुकी हैं. फिर भी, वह सभी त्यौहारों और स्पेशल मौकों का खास ध्यान रखती है और एंजॉय करती हैं. यूलटाइड सीजन फिर से वापस आ गया है और पूरा देश क्रिसमस की तैयारी कर रहा है. जहां कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी तैयारियों की झलकियां शेयर कर रहे हैं वहीं प्रियंका ने भी हाल ही में क्रिसमस के माहौल को देखते हुए अपने खूबसूरत डेकोरेशन की एक झलक दिखाई.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने क्रिसमस की तैयारियों की एक झलक शेयर की. तस्वीर में, क्वांटिको एक्ट्रेस ने फायरप्लेस कोने की तस्वीर, जिसे रोशनी, बाउबल्स, होली और आइवी से सजाया गया है और साथ में सांता के मोजे भी लटकाए गए हैं. इसके अलावा फोटो में फ्लोरल गुलदस्ता भी रखा हुआ नजर आ रहा है. प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'आभारी'.