हैदराबाद: बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की झलक फैंस को दिखा दी है. प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती की देसी अंदाज में एक तस्वीर शेयर कर फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. सोशल मीडिया पर फैंस प्रियंका चोपड़ा की बेटी को देख बहुत खुश हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में शाही अंदाज में विदेशी बॉयफ्रेंड और सिंगर निक जोनस से शादी रचाई थी.
बता दें, रक्षा बंधन के मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती की जो तस्वीर साझा की है, वह वाकई में बहुत खूबसूरत हैं. इस तस्वीर में मालती व्हाइट टी-शर्ट में हैं और बैठी हुई हैं. सबसे खास बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में खुद 'देसी गर्ल' का टैग हासिल कर चुकी हैं और अब उन्होंने अपनी बेटी को भी 'देसी गर्ल' माना है.