हैदराबाद:प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा इस साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनी हैं और तब से बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी बेटी मालती का चेहरा पूरी तरह से नहीं दिखाया है. अब इस कड़ी में एक्ट्रेस ने संडे को एक बार फिर बेटी की तस्वीर साझा की हैं.
इस तस्वीर में भी प्रियंका ने बेटी मालती का चेहरा छिपाया हुआ है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, प्यार जैसा कोई और नहीं'. इस तस्वीर में प्रियंका ने ग्रीन शॉट्स पर व्हाइट शर्ट पहनी हुई है और बेटी को गोद में बैठा रखा है. यह एक सेल्फी है.
वहीं, दूसरी तस्वीर में मालती के पैर प्रियंका चोपड़ा के मुंह पर हैं और वह मुस्कुरा रही हैं. मालती के क्यूट से पैर बहुत खूबसूरत लग रहे हैं. इन तस्वीरों पर अब फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने प्रियंका की इन तस्वीरों के कैप्शन पर लिखा है ट्रू.