दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे मनाया डॉटर्स डे, पिता संग नाचती हुई तो बेटी माल्ती संग शेयर की ये तस्वीर - प्रियंका चोपड़ा और पिता तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा ने एक दिन देरी से डॉटर्स डे के मौके पर अपने दिवंगत पिता और बेटी मालती संग खूबसूरत और यादगार तस्वीरें साझा की हैं.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

By

Published : Sep 27, 2022, 9:52 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि प्रियंका ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. इस कड़ी में प्रियंका चोपड़ा एक दिन देरी से डॉटर्स डे के मौके पर बेटी मालती और पिता अशोक चोपड़ा संग अपनी तस्वीरें साझा की हैं. प्रियंका ने पिता अशोक चोपड़ा को साल 2013 में खो दिया था. उनके निधन के बाद प्रियंका अक्सर पिता संग बिताए लम्हों को याद कर साझा करती हैं. ऐसे में इस साल प्रियंका चोपड़ा के लिए डॉटर्स डे इसलिए भी खास था क्योंकि वह अब एक बेटी की मां हैं.

ऐसे में प्रियंका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक में वह अपने पिता अशोक चोपड़ा संग डांस करती दिख रही हैं तो वहीं, दूसरी तस्वीर में वह बेटी मालती से लाड लड़ाती दिखी रही हैं. बता दें, प्रियंका ने पिता के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की है.

प्रियंका चोपड़ा पिता संग नाचती हुईं (थ्रोबैक तस्वीर)

प्रियंका ने इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा है, एक दिन देरी से, लेकिन मेरे लिए हर दिन डॉटर्स डे है'. इससे पहले विंडो से प्रियंका ने बेटी मालती की बैक झलक दिखलाई थी. इस तस्वीर को शेयर कर प्रियंका ने लिखा थी, हमारी पहली बड़ी ट्रिप'. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा विंडो पर गोद में मालताी को लिए बैठी हैं.

प्रियंका चोपड़ा बेटी माल्ती संग

इससे पहले एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा था, 'मेरी पूरी दुनिया'. इस तस्वीर में प्रियंका ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास को ऊपर उठाया हुआ था और एक्ट्रेस को बेटी देख मुस्कुरा रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक अपनी लाडली बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है.

शादी के बाद चार साल के बाद प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी के जरिए बेटी मालती को जन्म दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने सीरीज सिटाडेल की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं.

ये भी पढे़ं:रश्मिका मंदाना ने फैन को दिया दिल पर ऑटोग्राफ, यूजर बोले- कितना लकी है ये

ABOUT THE AUTHOR

...view details