मुंबई : 'लव अगेन' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी नन्ही प्रिंसेस मालती की प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने मालती की एक क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी, जिसमें मालती शीशे की दीवार के पास खड़े होकर प्रकृति का आनंद लेती हुई नजर आ रही थी. वहीं, अब ईस्टर के मौके पर प्रियंका ने एक बार फिर मालती की कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें मालती काफी क्यूट लग रही हैं.
प्रियंका ने मालती मैरी चोपड़ा जोनस के फर्स्ट ईस्टर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली तस्वीर में प्रियंका ने मालती को पीछे से पकड़े हुए नजर आ रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी को व्हाइट कलर का टॉप पहनाया है, जिस पर 'मालती मैरी फर्स्ट ईस्टर' लिखा है. वहीं, दूसरी तस्वीर में प्रियंका और मालती ने मैचिंग ड्रेस पहना है. दोनों ने लाइट ग्रीन कलर का प्रिंटेड नाइट सूट पहना है. इस ड्रेस में प्रियंका अपनी बेटी को किस (Kiss) करते हुए मेरर सेल्फी क्लिक की है.