मुंबई : बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा मुंबई में आयोजित हुए नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के आगाज में हुए प्रोग्राम में शिरकत करने बीती शाम अमेरिका से भारत आई थीं. वहीं, मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर जब प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस और पति निक जोनस संग देश में एंट्री ली और सोशल मीडिया पर शोर मच गया. प्रियंका के भारत आने की खबर पूरे बॉलीवुड में आग की तरह फैल गई हैं. वहीं, बीती रात प्रियंका चोपड़ा को नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर प्रोग्राम में देखा गया. यहां, प्रियंका चोपड़ा अपने खूबसूरत अंदाज में नजर आई थीं. प्रियंका ने हॉट नेट ड्रेस पहनी हुई थी और निक ऑल ब्लैक में डैशिंग लग रहे थे. अब इस इवेंट से अलग प्रियंका चोपड़ा ने पति निक संग अपनी कॉजी तस्वीरें शेयर की हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने जताया आभार
इन तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ' कल रात एनएमएसीसी के लॉन्च पर म्यूजिकल सिविलाइजेशन टू नेशन की शुरुआत देखने के बाद मैं बहुत प्रभावित हुई, मुझे इस पर गर्व हुआ, हमारे देश का इतिहास बहुत ही प्रेरणादायक है, कला के प्रति आपके अथक योगदान और प्रतिबद्धता के लिए मुझे आप (नीता अंबानी) पर बहुत गर्व है और मेरे प्रिय आईआईआईएसएचएमएजीआईएसएच को बधाई! कोई भी इसे आपकी तरह नहीं करता है... हमेशा चमकते रहें.. मैं हर किसी से अनुरोध करती हूं कि इस तरह के एक अविश्वसनीय सांस्कृतिक केंद्र में शो को देखने की कोशिश करें.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था और इस खुलासे के बाद वे सीधे अपने देश भारत आईं. प्रियंका ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड में राजनीति करने वालों के आगे वह थक गई थीं और इसलिए उन्होंने अमेरिका का रास्ता चुना. प्रियंका के इस खुलास के बाद बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच हंगामा मच गया था.
ये भी पढे़ं : NMACC: बॉलीवुड पर शॉकिंग खुलासा कर करण जौहर संग खुश दिखीं प्रियंका चोपड़ा, यूजर्स ने किया कंगना रनौत को याद