हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भले ही फिल्मों में कम नजर आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी हाजिरी बराबर है. प्रियंका आए दिन अपने फैंस को सोशल मीडिया पर अपने पल-पल की अपडेट देती रहती हैं. हालांकि वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी रहती हैं, लेकिन फैंस से जुड़ना नहीं भूलती हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने अपने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा संग एक बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने 10 घंटे के अंदर तीन पोस्ट कर दिये हैं. एक पोस्ट में वह अपने पिता के साथ दिख रही हैं. दूसरे पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और तीसरे पोस्ट में उन्होंने एक अंग्रेजी की कहावत को साझा किया है.
बात करेंगे प्रियंका चोपड़ा की बचपन वाली तस्वीर की. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपने पिता अशोक की गोद में हैं और सिर पर कम बाल हैं. वहीं, प्रियंका के पिता ने व्हाइट रंग का कुर्ता पहना हुआ है और प्रियंका ने लाल-सफेद रंग कन्ट्रास्ट में फ्रॉक पहनी हुई है.