PHOTOS : प्रियंका चोपड़ा का 'अगस्त मैजिक' क्या है?, 'देसी गर्ल' ने पति और बेटी संग तस्वीरें शेयर कर दिखाया - Priyanka Chopra August magic
इस कड़ी में प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपने पति निक जोनस संग खूबसूरत और शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका और निक जोनस की लव-केमिस्ट्री और जोड़ी देखते ही बन रही है.
हैदराबाद :बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. प्रियंका बार-बार सोशल मीडिया पर आती हैं और प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ीं अपडेट अपने फैंस संग साझा करती हैं. वहीं, कभी अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग क्यूट और अडोरेबल तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी स्टार हसबैंड निक जोनस के साथ अपने लव केमिस्ट्री से कपल गोल सेट करती नजर आती हैं. इस कड़ी में प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपने पति निक जोनस संग खूबसूरत और शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका और निक जोनस की लव-केमिस्ट्री और जोड़ी देखते ही बन रही है.