हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने ससुराल अमेरिका से बीते गुरुवार एक प्यारा फैमिली फोटो शेयर किया था. अब एक्ट्रेस ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग और तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने इशारा किया है कि वह बेटी के पहले क्रिसमस डे की तैयारी में जुट गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने बेटी संग तस्वीर भी शेयर की है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वह चिल करती दिख रही हैं.े
इन तस्वीरों को शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, 'यह बहुत कुछ दिखने लगा है'. यानि उन्होंने अब क्रिसमस डे सेलिब्रेशन की तैयारियों पर ध्यान लगा दिया है. प्रियंका चोपड़ा अमेरिका पहुंचते ही अपने तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
इससे पहले हाल ही में तीन साल बाद ससुराल अमेरिका से मायके भारत आई थीं. यहां एक्ट्रेस 10 दिनों तक ठहरी थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने देसी खाने का स्वाद चखा था और साथ ही अपने वर्क प्रोजेक्ट पूरे किए थे. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी दौरा किया था, जहां वह यूनिसेफ (UNICEF) के तहत मिशन पर गई थीं. अब प्रियंका चोपड़ा वापस अपने ससुराल अमेरिका पहुंच चुकी हैं और वहां से पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी.
प्रियंका ने शेयर की थी फैमिली फोटो
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर जो घर से नई तस्वीर साझा की थी, उसमें वह पति निक जोनस संग फर्श पर लेटी हुईं थी. प्रियंका ने बेटी मालती को हाथों में लिया हुआ है और निक पत्नी और बेटी को निहार मुस्कुरा रहे थे. इस खूबसूरत फैमिली फोटो को शेयर कर प्रियंका ने लिखा था, घर'. यानि वह लॉस एंजिलेस अपने घर (ससुराल) पर थे.