दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अमेरिका पहुंचते ही प्रियंका चोपड़ा ने घर से शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते ही कहेंगे- So Cute - प्रियंका चोपड़ा फोटो

प्रियंका चोपड़ा वापस अपने ससुराल अमेरिका पहुंच चुकी हैं और वहां से पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग एक खूबसूरत तस्वीर साझा की हैं.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

By

Published : Nov 10, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 4:22 PM IST

हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में तीन साल बाद ससुराल अमेरिका से मायके भारत आई थीं. यहां एक्ट्रेस 10 दिनों तक ठहरी थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने देसी खाने का स्वाद चखा था और साथ ही अपने वर्क प्रोजेक्ट पूरे किए थे. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी दौरा किया था, जहां वह यूनिसेफ (UNICEF) के तहत मिशन पर गई थीं. अब प्रियंका चोपड़ा वापस अपने ससुराल अमेरिका पहुंच चुकी हैं और वहां से पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग एक खूबसूरत तस्वीर साझा की हैं.

प्रियंका ने शेयर की फैमिली फोटो

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर जो घर से नई तस्वीर साझा की है, उसमें वह पति निक जोनस संग फर्श पर लेटी हुई हैं. प्रियंका ने बेटी मालती को हाथों में लिया हुआ है और निक पत्नी और बेटी को निहार मुस्कुरा रहे हैं. इस खूबसूरत फैमिली फोटो को शेयर कर प्रियंका ने लिखा है, घर'. यानि वह लॉस एंजिलेस अपने घर (ससुराल) पर हैं.

फैंस कर रहे जमकर लाइक

प्रियंका की इस खूबसूरत फैमिली फोटो को उनके फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. इस तस्वीर पर महज 30 मिनट में 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. जी हां, प्रियंका ने 30 मिनट पहले ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी इस तस्वीर पर लाइक का बटन दबा रहे हैं.

प्रियंका का वर्कफ्रंट

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि वह बॉलीवुड में फिल्म 'जी ले जरा' को हरी झंडी दे चुकी हैं. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. इस फिल्म को एक्टर फरहान अख्तर की बहन और फिल्ममेकर जोया अख्तर डायरेक्ट करेंगी. 'जी ले जरा' फरहान की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का फीमेल वर्जन है.

ये भी पढे़ं : 'खलनायक हो या हीरो' फिल्म 'बाप' में गदर मचाएंगे येड़ा भगत, बल्लू, जयकिशन और अर्जुन

Last Updated : Nov 10, 2022, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details