दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

22 साल पुरानी सहेली संग घूमने निकलीं प्रियंका चोपड़ा, बेटी माल्ती संग सामने आई तस्वीर - Priyanka Chopra daughter

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी माल्ती और अपनी बहुत पुरानी सहेली संग तस्वीर साझा की है. यह तस्वीर प्रियंका की आइउटिंग की है और उसमें वह अपनी बहुत पुरानी दोस्त संग दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

By

Published : Jul 8, 2022, 9:55 AM IST

हैदराबाद : ग्लोबल स्टारप्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा एक बेटी माल्ती निक जोनस की मां बन चुकी हैं और उसके संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. अब प्रियंका चोपड़ा ने बेटी और अपनी बेस्ट फ्रेंड संग एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर बहुत प्यारी है और प्रियंका के फैंस जमकर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. यह तस्वीर प्रियंका की आइउटिंग की है और उसमें वह अपनी बहुत पुरानी दोस्त संग दिख रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस तस्वीर को शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा है, 22 साल..और गिनती अभी भी जारी है...अब अपने बेबी के साथ. इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास की उस वीडियो पर रिएक्ट किया था, जिसमें निक ने पॉप सिंगर शकीरा के साथ एक शो में बेली डांस किया था. प्रियंका चोपड़ा की निक और शकीरा के बेली डांस वाले वीडियो पर हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी.

बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपना विदेशी प्रोजेक्ट सिटाडेल खत्म किया है. बीते काफी समय से प्रियंका चोपड़ा अपने इस प्रोजेक्ट में बिजी थीं और शूटिंग सेट से बार-बार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही थीं.

बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा के पास फिल्म जी ले जरा है, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं.

ये भी पढे़ं : करीना कपूर की गर्ल गैंग का स्वैग और जेह संग सारा- इब्राहिम की मस्ती, लंदन से सामने आईं तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details