दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

येलो शिफॉन साड़ी में देसी गर्ल का खूबसूरत अंदाज, प्रियंका की तस्वीरों पर फिदा हुए फैंस - प्रियंका चोपड़ा फिल्म

येलो शिफॉन साड़ी में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

Etv Bharat
प्रियंका

By

Published : Oct 13, 2022, 2:23 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर अपनी हसीन तस्वीरें शेयर कर छाई रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने येलो कलर की खूबसूरत साड़ी में अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. देसी गर्ल वेस्टर्न लुक के साथ ही देसी अंदाज में भी फैंस के दिलों पर छा जाती हैं, लिहाजा उनका हर लुक अक्सर चर्चाओं में रहता है. दरअसल, प्रियंका का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है.

येलो शिफॉन साड़ी में देसी गर्ल

देसी गर्ल के शानदार ड्रेसिंग सेंस का ताजा उदाहरण इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखा, जहां उन्होंने येलो कलर की खूबसूरत साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर पर लिखा साड़ी-साड़ी नाइट्स. प्रियंका ने हाल ही में पति निक जोनास के साथ वेस्टर्न ड्रेस में पार्टी की मस्तीभरी तस्वीरें शेयर की थीं. वहीं, लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो प्रियंका ने पीली शिफॉन साड़ी के साथ वाइट स्लीवलेस ब्लाउज पहन रखा है.

उन्होंने करवा चौथ से पहले शेयर्ड ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए गले में चोकर नेकपीस को मैच है, जबकि खुले मेसी बाल, बोल्ड डार्क लिपस्टिक और कोहल ब्राउन आईज देसी गर्ल के ऊपर बेहद फब रहा है. इसके साथ ही उन्होंने हाथों में चूड़ियां भी पहन रखी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस बीच प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही वह फरहान अख्तर की फिल्म में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- दोस्त की शादी में पति निक जोनस संग कॉजी हुईं प्रियंका चोपड़ा, डीप नेक ड्रेस में बेहद हॉट दिखीं 'देसी गर्ल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details