दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एक्टर्स कुछ नहीं करते..उन्हें सारा क्रेडिट मिलता है', जानिए प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा ? - प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों में एक्टर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रियंका चोपड़ा ने साफतौर पर कहा है कि फिल्मों में एक्टर्स कुछ नहीं करते फिर भी सारा क्रेडिट उन्हें मिलता है. जानिए प्रियंका चोपड़ा ने ऐसा क्यों कहा ?

Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

By

Published : Nov 18, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Nov 18, 2022, 10:39 AM IST

हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हाल ही में तीन साल बाद भारत आई थीं. यहां उन्होंने एक हेयरकेयर ब्रांड को लॉन्च किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू में दिए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा से पूछा गया कि उन्हें देश-विदेश के इतने बड़े डायरेक्टर्स संग काम करके कैसा लगा? इस इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म में एक्टर्स के काम को लेकर बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया है. प्रियंका चोपड़ा ने साफतौर पर कहा है कि फिल्मों में एक्टर्स कुछ नहीं करते फिर भी सारा क्रेडिट उन्हें मिलता है. इसी के साथ 'देसी गर्ल' ने यह भी कहा है कि वह एक अच्छी एक्ट्रेस सिर्फ और सिर्फ फिल्ममेकर्स की वजह से बनी हैं.

'एक्टर्स कुछ नहीं करते'

प्रियंका चोपड़ा ने बेहिचक कहा है कि फिल्मों में सारा क्रेडिट एक्टर्स ही ले जाते हैं, जबकि वह कुछ भी नहीं करते हैं. उनके कपड़े और उनके बाल सेट सबकुछ कोई और करता है, दूसरों के लिखे शब्द पर बोलते हैं, दूसरी की लिखी स्क्रिप्ट पर काम करते हैं, गाने भी यह खुद नहीं गाते, लेकिन क्रेडिट इन्हें मिलता है'.

टीवी पर्सनैलिटी जेनिस सिक्वेरा संग इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैंने कई बड़े फिल्म निर्देशकों संग काम किया है, इससे कोई लेना-देना नहीं है. जब मैं बॉलीवुड में भी काम करती थी, तो मैंने सभी बड़े नामों संग काम किया था, सभी ने मुझे केवल एक बेस्ट एक्टर बनना बताया और फिर हम एक्टर्स को सारा क्रेडिट दे देते हैं, जोकि गलत है, एक्टर्स तो कुछ भी नहीं करते हैं. मैंने यह बात हमेशा से कही है कि एक एक्टर कुछ भी नहीं करता है'.

'एक्टर्स के लिए करने को कुछ नहीं'

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, एक्टर्स को डांस कोरियग्राफर सिखाता है, लिंप सिंग करके गाना गाते हैं, हम फिल्म की मार्केटिंग भी करते हैं, जहां कोई और हम से सवाल कर रहा होता है. हम कपड़े भी किसी के द्वारा डिजाइन किए पहनते हैं, मेकअप कोई और करता है, हेयर कोई और करता है. तो मैं क्या कर रही हूं? कुछ भी तो नहीं'. प्रियंका के इस बेबाक बयान से फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी पहली विदेशी वेब सीरीज 'सिटाडेल' में जल्द ही नजर आएंगी. इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में भी काम करतीं नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी.

ये भी पढे़ं :मशहूर पंजाबी सिंगर बब्बू मान को मिली जान से मारने की धमकी, गैंग बना रहा नाबालिगों की फौज

Last Updated : Nov 18, 2022, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details