Priyanka Chopra को अपनी इस फिल्म से हो गई थी नफरत, बोलीं- मेरी Lines का कोई मतलब नहीं था - प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड फिल्म
सिटाडेल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड को लेकर बेबाकता से अपनी बात रखी है. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के एक ऐसी फिल्म के बारे में खुलासा किया है, जिसके कारण उन्हें एक्टिंग से नफरत हो गई थी.
Etv Bharat
By
Published : May 30, 2023, 7:03 PM IST
मुंबई:प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने विचारों और राय के बारे में मुखर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में मुश्किल समय का सामना करने के बारे में बताया था. वहीं अब, उन्होंने एक बॉलीवुड में अपनी एक ऐसी फिल्म के बारे में खुलासा किया है, जिसमें उन्हें एक्टिंग से नफरत हो गई थी.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें किसी खास बॉलीवुड फिल्म में एक्टिंग करने से नफरत हो गई थी. उन्होंने बताया कि वह कैसी थी. अभी भी उनकी आलोचना की जाती है. उन्होंने यह बताया कि कैसे उन्हें बॉलीवुड में दरकिनार कर दिया गया.
प्राइम वीडियो के पोस्ट किए गए एक वीडियो में प्रियंका कई सवालों के जवाब देती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस का लाई डिटेक्टर एक्जाम भी लिया गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी ऐसी फिल्म में काम किया है जिसे वह नापसंद करती हैं तो उन्होंने ईमानदारी से जवाब देते हुए अपना अनुभव साझा किया. हालांकि उन्होंने फिल्म का नाम उजागर नहीं किया, लेकिन उन्होंने खुले तौर पर स्वीकार किया कि उन्हें एक फिल्म पसंद नहीं आई. उन्हें एक्टिंग से नफरत हो गई थी.
प्रियंका ने कहा, 'मैं आपको यह नहीं बता सकती कि यह कौन सी फिल्म थी, लेकिन मैं आपको बता सकती हूं कि एक्सपीरियंस काफी हेटफुल था. मैं बस घंटों इंतजार करती थी. मेरी लाइंस का कोई मतलब नहीं था. मैं हमेशा एक लड़की थी जो मैं नहीं हूं. इसलिए वह समय कठिन था.'
प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में हॉलीवुड बेव सीरीज 'सिटाडेल' में जासूस की भूमिका देखा गया. वह कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की निर्देशित बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी.