हैदराबाद : प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में 'मदर्स डे 2022' पर अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाई थी. यह पहली बार था जब प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर आई थीं. अब एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वह काम पर लौट चुकी हैं. बता दें, प्रियंका चोपड़ा अपने विदेशी प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' के शूट के अगले शेड्यूल के लिए तैयार हो गई हैं.
प्रियंका चोपड़ा बीते काफी समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. इससे पहले भी सिटाडेल से जुड़ी तस्वीरें प्रियंका ने शेयर की थीं. बता दें कि सिटाडेल फिल्म में प्रियंका के साथ रिचर्ड मैडन और पेड्रो लिएंड्रो नजर आएंगे. सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा एक स्पाई का किरदार निभा रही हैं.
एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों से लंदन में इस सीरीज की शूटिंग की थी. इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल मूवी टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग खत्म की थी. सिटाडेल सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी जो कि एक्ट्रेस का वेब सीरीज डेब्यू है.