दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra : बेटी मालती मैरी को गोद में लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, बप्पा का लिया आशीर्वाद - Siddhivinayak Temple

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और उन्होंने वहां पर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 8:19 PM IST

मुंबई:ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' की प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मैरी के साथ गुरुवार को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और वहां उन्होंने गणपति बप्पा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.तस्वीरों में प्रियंका अपनी लाडली को अपनी बाहों में पकड़े नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस मंदिर पारंपरिक पोशाक पहने नजर आईं. मंदिर के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति के सामने मां और बेटी की जोड़ी हाथ जोड़ते नजर आई.

बता दें कि अंबानी द्वारा होस्ट किए गए NMACC में इवेंट में बेटी मालती और पति सिंगर निक जोनास के साथ मुंबई पहुंची. इस बीच एजीबीओ स्पाई सीरीज गढ़ की ग्लोबल शुरुआत से पहले प्रियंका को एक नई हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिली, जिसमें वह जॉन सीना और इदरिस एल्बा के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. प्रियंका अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसे द रूसो ब्रदर्स ने बनाया है. एक्शन से भरपूर यह शो ग्लोबल जासूस एजेंसी सिटाडेल के दो स्पेशल एजेंट्स मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया (प्रियंका) के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है.

शो के बारे में जानकारी शेयर करते हुए प्रियंका ने कहा कि कहानी स्टंट के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ी हुई है. इन विशाल एक्शन पीस के बारे में इतना रोमांचक है कि वे नाटक और कहानी कहने से प्रभावित हैं. हमें इन पात्रों के बारे में बहुत कुछ देखने को मिलता है कि वे शारीरिक रूप से कैसे हैं. वे न केवल शानदार एक्शन सीक्वेंस करते बल्कि इंटरैक्ट भी करते हैं, उनमें से हर एक के दिल में ड्रामा है, इसलिए सभी स्टंट्स में एक तरह की कहानी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह मेरे लिए बहुत अच्छा और नया था. 'सिटाडेल' 28 अप्रैल को बाहर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:Citadel Red Carpet : सिटाडल के प्रीमियर में सितारों ने बिखेरी चमक, प्रियंका चोपड़ा-रेखा पर फिदा हुए फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details