मुंबई:ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' की प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मैरी के साथ गुरुवार को सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची और वहां उन्होंने गणपति बप्पा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.तस्वीरों में प्रियंका अपनी लाडली को अपनी बाहों में पकड़े नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस मंदिर पारंपरिक पोशाक पहने नजर आईं. मंदिर के अंदर भगवान गणेश की मूर्ति के सामने मां और बेटी की जोड़ी हाथ जोड़ते नजर आई.
बता दें कि अंबानी द्वारा होस्ट किए गए NMACC में इवेंट में बेटी मालती और पति सिंगर निक जोनास के साथ मुंबई पहुंची. इस बीच एजीबीओ स्पाई सीरीज गढ़ की ग्लोबल शुरुआत से पहले प्रियंका को एक नई हॉलीवुड प्रोजेक्ट मिली, जिसमें वह जॉन सीना और इदरिस एल्बा के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' में स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. प्रियंका अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसे द रूसो ब्रदर्स ने बनाया है. एक्शन से भरपूर यह शो ग्लोबल जासूस एजेंसी सिटाडेल के दो स्पेशल एजेंट्स मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) और नादिया (प्रियंका) के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है.