मुंबई :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' और 'ग्लोबल स्टार' प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्कर गई पाकिस्तानी सिनेमा की पहली फिल्म 'जॉयलैंड' को देखा और फिर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उसकी तारीफ कर डाली. बता दें, इस पाक फिल्म का ऑस्कर में भारत की ओर से गई गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' से सामना होने वाला है. पाक और हिंदुस्तान की ये दोनों फिल्में एक ही कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने जॉयलैंड के लिए क्या कहा है, आइए जानते हैं.
प्रियंका चोपड़ा पाक फिल्म की तारीफ वाला पोस्ट
प्रियंका चोपड़ा को पाक फिल्म 'जॉयलैंड' इतनी पसंद आई कि वह सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं. प्रियंका ने फिल्म का एक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'जॉयलैंड को देखकर सच में मजा आया, इस कहानी को जीवंत करने के लिए पूरी टीम को बधाई. इसे जरूर देखना चाहिए'.
ऑस्कर में होगा भारत-पाक का मुकाबला
95वें ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी (95th Academy Awards) का आयोजन 12 मार्च 2023 को होने जा रहा है. यह पहली बार होगा जब भारत और पाक क्रिकेट के मैदान की तरह ऑस्कर अवार्ड की रेस में कम्पीटिशन करते दिखेंगे. यहां, 92 देशों की फिल्में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगिरी में एलिजिबल थीं, लेकिन पाक की 'जॉयलैंड' और भारत की 'छेल्लो शो' (द लास्ट फिल्म शो) उन 15 फिल्मों में शामिल हैं, जिन्हें 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटरेगरी' में शॉर्टलिस्ट गया है. ऐसे में अब भारत-पाक के दर्शकों की नजर ऑस्कर अवार्ड के मैदान भी टिकने वाली हैं. बता दें, इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने 'छेल्लो शो' देखी थी और इसकी जमकर तारीफ की थी.