मुंबई :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरनेशल मैग्जीन Vogue के लिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस संग फोटोशूट कराया है. बेटी के साथ प्रियंका का यह पहला फोटोशूट है. यह पहली बार है जब प्रियंका ने मैगजीन Vogue में जगह बनाई है. इस दौरान इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी के जरिए मां बनने और ऐसा करने के बाद उन पर लगने वाले आरोपों के सवाल पर खुलकर बोलीं. प्रियंका चोपड़ा बीते साल जनवरी 2022 में सरोगेसी से एक बेटी की मां बनी थी.
सरोगेसी से मां बनने पर लगे थे प्रियंका पर ये 'आरोप'
प्रियंका चोपड़ा की बेटी जन्म के 100 दिनों तक NICU में रही थीं. बेटी को घर लाने के बाद ही प्रियंका चोपड़ा ने यह गुडन्यूज फैंस को सुनाई थी कि उनके घर लक्ष्मी आई है. इसके बाद एक्ट्रेस 'आउटसोर्स करने', 'किराए की कोख' और सरोगेट के जरिए 'रेडी मेड बेबी' जैसे बयानों से सोशल मीडिया पर घिर गई थीं. अब इन सवालों पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
मेरी बेटी को बहस में ना घसीटें- प्रियंका चोपड़ा
इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया, 'जब इस तरह की बातें लोग करते हैं तो मैं अपना दर्द अंदर ही रखती हूं, लेकिन जब बेटी के बारे में बोलते हैं तो दुख होता है, मेरी बेटी को इस बहस में ना लाएं, मुझे आज भी वो दिन याद है, जब डॉक्टर मालती की नसों को ढूंढ रहे थे और मैं उसके छोटे-छोटे हाथों को पकड़े हुई थी, तो उसे प्लीज इन सब बहस से दूर रखें, मैं अपनी बेटी के साथ इस नई शुरुआत पर प्रोटेक्टिव हूं'.
मेरी मजबूरी थी सरोगेसी से मां बनना- प्रियंका चोपड़ा
इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने उस वजह का भी खुलासा कर दिया, जिसके लिए यह सब विवाद शुरू हुआ. प्रियंका के फैंस नाराज और गुस्सा दोनों ही थे कि वह सरोगेसी के जरिए मां क्यों बनी. इसकी वजह में प्रियंका ने बताया, 'मुझे मेडिकल प्रॉब्लम हैं, इसलिए मैं खुद से बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थी, हमारे लिए यह जरूरी हो गया था कि अगर हमें बच्चे की चाह है तो सरोगेसी ही हमारे पास आखिरी ऑप्शन है और यही मेरी और निक की मजबूरी थी, लेकिन मैं सरोगेसी से मां बनीं यह मेरी खुशनसीबी है, मैं अपनी सरोगेट का भी धन्यवाद करती हूं, क्योंकि उन्होंने छह महीने तक हमारे इस अनमोल तोहफे को अपने अंदर संजोकर रखा'.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती संग भले ही कई तस्वीरें शेयर कर दी हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी लाडली का चेहरा नहीं दिखाया है. प्रियंका ने साल 2018 में अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी रचाई थी. शादी के चार साल बाद कपल के घर मालती के रूप में पहली किलकारी गूंजी थी.
ये भी पढे़ं : Shah Rukh Khan Jabra Fan : 'पठान' का जलवा शुरू, एक फैन ने बुक किया पूरा थिएटर, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में रचा इतिहास