मुंबई: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने छोटे-छोटे पलों को भी इंजॉय करते हैं. हाल ही में दोनों ने छह महीने की हुई अपनी बेटी मालती का बर्थडे मनाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. ऐसे में अब चर्चा है कि दोनों फिर से पैरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों सेकंड चाइल्ड की प्लानिंग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार दोनों का मानना है कि मालती का भाई या बहन होना जरूरी है.
खबर यह भी है कि सेकंड चाइल्ड के लिए भी कपल सरोगेसी का सहारा लेगा. गौरतलब है कि प्रियंका और निक ने की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस भी सरोगेसी के जरिए हुई है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह गुडन्यूज दी थी. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी नन्हीं परी की तस्वीर फादर्स डे के मौके पर शेयर की थी. हालांकि उन्होंने मालती का फेस नहीं दिखाया था. वह प्रियंका की गोद में सिमटी हुई दिखाई दे रही हैं. प्रियंका ने अपनी बच्ची को गोद में भरा हुआ है और दूसरी ओर निक बड़े प्यार से अपनी बेटी को निहार रहे थे.