हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ससुराल अमेरिका से तीन साल बाद 31 अक्टूबर को भारत लौटीं. देश की जमीन पर तीन साल बाद कदम रखने के बाद प्रियंका चोपड़ा बेहद खुश नजर आईं. एक्ट्रेस ने देश आने से पहले फैंस को बता दिया था कि वह तीन साल बाद देश लौट रही हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर प्रियंका चोपड़ा को ब्लू एयरपोर्ट लुक में देखा गया. अब प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई वाले घर की बालकनी से फुरसत के पलों की तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार नज आ रहा है.
बता दें, बालकनी से प्रियंका चोपड़ा ने चुस्त कपड़ों में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें शेयर कर लिखा है. घर, अगले कुछ दिनों के लिए यहां'. वहीं, प्रियंका चोपड़ा की इन तस्वीरों को 14 लाख से ज्यादा फैंस ने लाइक किया है. इसमें एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने कमेंट कर लिखा है, ' इमेजिन करो, अगर यह होटल हम दोनों के लिए हफ्तेभर का घर हो जाए, आपका स्वागत है'.
बता दें, प्रियंका चोपड़ा भारत अकेली ही आई हैं. बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस अपने पति निक जोनस के पास ही हैं. इधर, प्रियंका चोपड़ा के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पैपाराजी की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. साथ ही उन्होंने प्रियंका को लंबे समय बाद देश में पधारने पर उनका वेलकम भी किया.
'मुंबई मेरी जान'