हैदराबाद :बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर तेजी से चर्चा में आ गई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी संग एक बार फिर खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती पर कितना प्यार लुटाती हैं और उनका कितना ख्याल रखती हैं, समय-समय पर बतलाती रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा अकसर अपनी लाडो मालती संग तस्वीरें शेयर कर फैंस का प्यार लूटती रहती हैं. अब फिर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी संग खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं. यह चांदनी रात की तस्वीर है. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा और मालती चांद को निहार रही हैं.
इस तस्वीर में प्रियंका और मालती बेहद शानदार लग रहे हैं और चांद की ओर मुंह खड़े किए हैं. कमाल की बात तो यह है कि प्रियंका अपनी बेटी संग स्ट्रीट लाइट को चांद मानकर सुपर मून के इंतजार में खड़ी हैं.