दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Hollywood Stirke : प्रियंका चोपड़ा ने ली हॉलीवुड स्ट्राइक में एंट्री, बोलीं- मैं आपके साथ हूं - हॉलीवुड स्ट्राइक

Hollywood Stirke : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड स्ट्राइक, जिसमें लेखक के साथ-साथ एक्टर्स भी शामिल हैं, से जुड़ गई हैं और देसी गर्ल नें इन्हें पूरा सपोर्ट करने का वादा किया है.

Hollywood Stirke
प्रियंका चोपड़ा

By

Published : Jul 15, 2023, 11:23 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 12:09 PM IST

मुंबई :हॉलीवुड में बीते दो महीनों से लेखक हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल में धीरे-धीरे हॉलीवुड एक्टर्स के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है और कुछ एक्टर्स इस अभियान में शामिल भी हो चुके हैं. अब इस अभियान में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स (SAG-AFTRA) को ग्लोबल स्टार और बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का साथ मिला है. प्रियंका चोपड़ा ने लेखकों-एक्टर्स की इस हड़ताल में एंट्री ले ली है और देसी गर्ल ने लेखकों को समर्थन देने का वादा किया है.

कहा जा रहा है कि 63 सालों में पहली बार हॉलवुड में लेखकों की इतनी बड़ी हड़ताल देखने को मिली है. आइए जानते हैं आखिर क्या है हॉलीवुड स्ट्राइक की वजह?

इस बाबत प्रियंका चोपड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड स्ट्राइक कर रहे लेखक और एक्टर्स को समर्थन देने का वादा किया है. प्रियंका ने लिखा है, 'मैं अपनी यूनियन और लोगों के साथ खड़ी हूं, हमें बेहतर कल को चुनना है, SagAftraStrong #SagAftraStrike. बता दें, हॉलीवुड स्ट्राइक की वजह से कई फिल्मों और वेब-सीरीज की शूटिंग पर बड़ा असर पड़ा है.

हॉलीवुड स्ट्राइक की वजह?

स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविजन एंड रेडियो आर्टिस्ट्स (Sag-Aftra) का फिल्म प्रोड्यूसर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट 12 जुलाई को खत्म हो चुका है. इस कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद एक्टर्स, राइटर्स एक साथ मिलकर हड़ताल कर रहे हैं.

कहा जा रहा है कि अगर यह समझौता दोबारा नहीं होता है तो एक्टर्स भी राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ हड़ताल में शामिल हो सकते हैं. इधर, कई एक्टर्स इस अभियान से जुड़ भी चुके हैं. गौरतलब है कि बीती 2 मई को राइटर्स और अलायंस ऑफ मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स (एएमपीटीपी) के बीच समझौता ना होने के बाद से यह हड़ताल की जा रही है.

फिल्मों पर पड़ रहा असर

वहीं, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने नए हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स 'हेड्स ऑफ स्टेट' को लेकर चर्चा में हैं, जो हॉलीवुड स्ट्राइक की वजह से प्रभावित हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी हॉलीवुड स्ट्राइक का बड़ा शोर है. एक फैन पेज ने लिखा है, 'द स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड स्ट्राइक पर हैं, इस स्ट्राइक के चलते हॉलीवुड पर ताला लगने वाला है, इस संगठन की बतौर मेंबर प्रियंका चोपड़ा भी अपने किसी प्रोजेक्ट को शुरू नहीं कर पाएंगी'. अब कहा जा रहा है कि हॉलीवुड स्ट्राइक सितंबर के अंत तक चलने वाली है.

ये भी पढे़ं :Jee Le Zaraa: प्रियंका चोपड़ा के बाद अब इस एक्ट्रेस ने 'जी ले जरा' से खींचे हाथ, जानें वजह
Last Updated : Jul 15, 2023, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details