हैदराबाद :ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ससुराल में विंटर का मजा ले रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ वह क्रिसमस की तैयारी में जुट गई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस पति निक जोनस और बेटी मालती संग छुट्टियों पर निकल पड़ी हैं. प्रियंका ने छुट्टी पर निकलने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
बेटी माल्ती संग मिरर सेल्फी लेतीं प्रियंका चोपड़ा 'गुंडे' फेम एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में वह मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, जबकि पीछे उनके पति निक पत्नी को नजरअंदाज कर फोन चलाते दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पति मेरी मिरर सेल्फी में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं'.
इसके बाद, प्रियंका ने दो और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी बेटी मालती को गोद में पकड़े नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि फैमिली पूरे क्रिसमस मूड हैं और जमकर चिल करने वाली है. प्रियंका ने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन देते हुए लिखा है, 'परफेक्ट सर्दियों के दिन'.
इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा और उनके बेटी के विंटर क्लोद देखने पर पता चल रहा है कि प्रियंका की ससुराल (अमेरिका) में बहुत सर्दी हो रही है. प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह विदेशी प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' से चर्चा में हैं. वहीं, बॉलीवुड में वह जोया अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा बॉलीवुड की दो दिग्गज एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी होंगी.
ये भी पढे़ं :साउथ स्टार दर्शन पर चप्पल फेंकने का मामला: एक्टर शिवा राजकुमार ने की निंदा, बोले- ये ठीक नहीं है