मुंबई:बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने आखिरकार अपनी बेटी के चेहरे का खुलासा कर ही दिया. जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी का फेस रिलीव कर दिया है. अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की प्रिसेस की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वारयल वीडियो में मालती मैरी काफी क्यूट लग रही हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका और मालती के साथ निक जोनस भी नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका अपनी बेटी मालती संग लॉस एंजिल्स में निक जोनस के हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार सेरेमनी में पहुंची थी, जहां जोनस ब्रदर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान मंच के सामने पहली पंक्ति में बेटी को गोद में लेकर बैठीं प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. मालती मैरी की ये नई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं.
वायरल हो रही तस्वीरों में प्रियंका और निक की प्रिंसेस क्रीम कलर के स्वेटर और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ व्हाइट बो हेयर बैंड लगाए हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वह काफी क्यूट लग रही हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा ब्राउन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में स्टाइलिश दिखीं. इस ड्रेस पर प्रियंका ने अपने लुक को अर्थी-टोन्ड मेकअप, ग्लास और गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पूरा किया. मां-बेटी की जोड़ी के साथ, सोफी टर्नर, केविन जोनस की पत्नी डेनियल समेत पूरा जोनस फैंमिली इस इवेंट में दिखें. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम इवेंट से सामने आई प्रियंका चोपड़ा और मालती मैरी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं.
इस दिन हुआ का मालती मैरी का जन्म
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में 1 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन भी ऑर्गेनाइज कराया था. वहीं 15 जनवरी 2022 को प्रियंका ने एक बेटी को जन्म दिया. एक साल के बाद सोमवार (30 जनवरी) को प्रिंयका ने हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम इवेंट के खास मौके पर अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक किया है.
यह भी पढ़ें:Priyanka Chopra on Surrogacy : 'मैं मजबूर थी', सरोगेसी से मां बनने के 'आरोपों' पर प्रियंका चोपड़ा का खुलासा