मुंबई:ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड एक्टर-सिंगर निक जोनस की लाडली मालती मैरी जोनस जैसे-जैसे बड़ी हो रही हैं, वैसे-वैसे वो कापी चीजें सीख रही हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी नन्हीं लाडली की क्यूट और प्यारी-प्यारी झलक शेयर करती रहती हैं. इस बीच देसी गर्ल ने मालती की बेहद क्यूट सेल्फी शेयर की है, जिसे उनकी लाडली ने खुद लिया है. मालती की शरारत देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
PHOTOS: प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती ने ली पहली सेल्फी, 'देसी गर्ल' ने दिखाई क्यूट झलक - प्रियंका चोपड़ा मालती
Priyanka Chopra daughter Malti : प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी चोपड़ा तस्वीरें लेना सीख रही हैं और इसी क्रम में नन्हीं राजकुमारी ने अपनी सेल्फी ली है, देसी गर्ल ने बेटी की क्यूटनेस ओवरलोडेड वाली सेल्फीज की झलक फैंस को दिखाई है.
Published : Jan 12, 2024, 10:40 AM IST
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी सेक्शन पर लाडली मालती की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा 'उसने कुछ सेल्फी लीं'. शेयर्ड उल्टी-पुल्टी और आधी और टेढ़ी-मेढ़ी सेल्फी में मालती बेहद क्यूट लग रही हैं. वहीं, तस्वीरें देखकर प्रियंका चोपड़ा अपनी हंसी नहीं रोक पा रही ईं कि उनकी लाडली सेल्फी लेने की कला सीख गई हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन के साथ एक इमोजी भी लगाई.
आगे बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास इस साल 15 जनवरी को दो साल की हो जाएंगी. कुछ समय पहले ही प्रियंका ने अपनी नन्हीं राजकुमारी की झलक फैंस को दिखाई थी. इस बीच प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा 'लव अगेन' में नजर आई थीं. ड्रामा में उनके साथ सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन लीड रोल में थे. प्रियंका की झोली में एक्शन-कॉमेडी हेड्स ऑफ स्टेट्स के साथ ही फरहान अख्तर की जी ले जरा में आलिया भट्ट और कैटरीना के साथ नजर आएंगी.