मुंबई: प्रियंका चोपड़ा ने 2024 की शानदार शुरुआत की है. 'सिटाडेल' एक्ट्रेस मेक्सिको के काबो में पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी के साथ न्यू सेलिब्रेशन के लिए पहुंची थी. जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि प्रियंका ने हसबैंड निक जोनास और बेटी मालती के साथ अच्छा खासा क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
प्रियंका चोपड़ा ने मेक्सिको के काबो में अपने पति निक और उनकी बेटी मालती मैरी के साथ 2024 का स्वागत किया. ये तस्वीरें 2 जनवरी को ली गई थीं और तस्वीरों की सीरीज में 'देसी गर्ल' प्रियंका और निक को समुद्र के किनारे गले मिलते हुए दिखाया गया है. तस्वीरों में व्हाईट स्विमसूट पहने प्रियंका और शॉर्ट्स, टी-शर्ट और टोपी पहने निक दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीरें काबो में ली गई थीं.