हैदराबाद : इंडियन सिनेमा में इस वक्त जश्न का माहौल है. सबकी नजरें ऑस्कर 2023 में गई फिल्म 'आरआरआर' की जीत पर टिकी हुई हैं. फिल्म 'आरआरआर' का सुपरहिट गाना 'नाटू-नाटू' पूरी दुनिया में फेमस हो चुका है और कई इंटरनेशनल अवार्ड भी अपने नाम कर चुका है. अब जो बचा है वो है फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित 'ऑस्कर अवार्ड'. इसी खुशी में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने साउथ एशिया देशों से ऑस्कर्स अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए सितारों को एक प्री-ऑस्कर पार्टी दी और जमकर जश्न किया. इस पार्टी के जरिए वह अपने को-एक्टर राम चरण से भी मिली. पूरे 10 साल बाद यह जोड़ी एक साथ नजर आई है. इस पार्टी में 'आरआरआर' फेम जूनियर एनटीआर, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और प्रीति जिंटा शामिल हुई थीं.
इस फिल्म में दिखी थी प्रियंका-राम चरण की जोड़ी
बता दें, साल 2013 में अर्पूवा लाखिया ने फिल्म 'जंजीर' का निर्देशन किया था. इस फिल्म में बतौर लीड-स्टारकास्ट प्रियंका चोपड़ा और राम चरण को देखा गया था. हालांकि यह फिल्म कुछ खास नहीं चली थी. फिल्म में राम चरण ने एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी. फिल्म के फ्लॉप होने के बाद राम चरण फिर किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखे. आज वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और 'आरआरआर' की अपार सफलता से दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं.