मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस-ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड सिंगर-एक्टर निक जोनस ने अपनी लाडली का दूसरा बर्थडे धूमधाम के साथ मनाया. मालती दो साल की हो चुकी है और इस खुशी में नन्हीं मालती के पापा-मम्मी मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया. दोनों के साथ देसी गर्ल की मां मधु चोपड़ा भी मंदिर पहुंची. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को मंदिर पहुंची लाडली की खूबसूरत झलक दिखाई है.
Pics : लाडली के दूसरे बर्थडे पर मंदिर पहुंचे प्रियंका-निक, मम्मी-पापा संग हाथ जोड़े नजर आईं नन्हीं मालती - मालती मैरी बर्थडे
Malti Marie's 2nd birthday : अपनी लाडली मालती मैरी चोपड़ा जोनस के दूसरे बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मंदिर पहुंचे और लाडली के साथ मंदिर में हाथ जोड़े नजर आए. यहां देखिए झलक.
Published : Jan 18, 2024, 7:17 AM IST
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती मैरी चोपड़ा जोनस (15 जनवरी) दो साल की हो चुकी हैं. ऐसे में इस खास मौके पर देसी गर्ल और उनके पति निक जोनस बेटी के साथ मिलकर खूब मस्ती करते नजर आए, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है. प्रिंयंका ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा 'वो हमारे लिए बेहद खास है और वह पूरे दो साल की हो चुकी है'. शेयर्ड तस्वीरों में से एक में मालती व्हाइट कलर की आउटफिट पहने नजर आई रही हैं. इसके साथ ही वह एक बड़ी माला भी पहने हुए हैं. मालती बेहद क्यूट लग रही हैं क्योंकी वह साथ में छोटी बिंदी भी लगाए हुए हैं.
शेयर्ड तस्वीरों में से एक में प्रियंका मंदिर में मालती को अपनी बाहों में लिए खड़ी नजर आ रही हैं. वहीं, एक पुजारी कुछ पूजा करवाते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में निक मालती को गोद में लिए खड़े नजर आ रहे हैं और उनके साथ प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी खड़े नजर आ रही हैं. प्रियंका और निक ने अपने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.